दिल्ली: बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसरो’ और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ का सयुक्त उपग्रह निसार मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है।
इस उपग्रह को बुधवार शाम 5 बजकर 40 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ 16 रॉकेट से लॉन्च किया गया।
इसरो और नासा के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य धरती की सतह, प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन जैसी घटनाओं की निगरानी करना है।
आपको बता दे कि निसार उपग्रह का वजन करीब 2,393 किलो है। निसार उपग्रह सार सैटेलाइट पर आधारित है। जो दिन और रात दोनों समय में धरती की सतह की तस्वीरें ले सकता हैं। ये तकनीक कैमरे से सीधी तस्वीरें लेने के बजाए रडार सिग्नल का इस्तेमाल कर बादल, धुआं और राख के आर-पास जाकर साफ तस्वीरें देता है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...