लखनऊ। वासुदेव फाउंडेशन के संस्थापक आनंद आजाद एवं उनकी टीम ने रक्षाबंधन का पर्व लखनऊ में पुलिसकर्मियों एवं आम जनमानस के साथ मनाया। आनंद आजाद ने कहा की रक्षाबंधन का पर्व हमने उन पुलिसकर्मियों/ सुरक्षा कर्मियों एवं आम जनमानस के साथ मनाया है, जिनकी वजह से हम ये त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मना पा रहे हैं। ये पुलिस के जवान त्योहारों पर घर न जाकर आम जनमानस की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात है। आनंद आजाद ने कहा ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हमें उनके साथ त्यौहार को मनाकर उनका सम्मान करना चाहिए।
आनंद आजाद एवं उनकी टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जा-जाकर पुलिस कर्मियों / सुरक्षाकर्मियों एवं आम जनमानस की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...