उत्तराखंड में गृहमंत्री अमित शाह ने 1271 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

दिल्ली:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखण्‍ड के रूद्रपुर में राज्‍य सरकार की एक हजार दो सौ 71 करोड़ रुपये मूल्‍य के विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया। गृहमंत्री शाह ने उत्तराखण्‍ड निवेश उत्‍सव 2025 में देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि जब तक उत्‍तराखंड जैसे छोटे राज्‍य प्रगति नहीं करेंगे देश का विकास नहीं हो सकता। इसलिए छोटे राज्‍यों और पूर्वी राज्‍यों के विकास पर विशेष ध्‍यान दिए जाने की जरूरत है। गृहमंत्री शाह ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्‍थापित किया है। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने पारदर्शी नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में दूरदृष्टि के साथ उत्तराखंड के चहुमुखी विकास की रूपरेखा बनाई है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि आज उत्‍तराखंड में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 81 हजार से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts