भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी. जिनपिंग से की मुलाकात 

Delhi:- भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने मंगलवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। जयशंकर ने इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीनी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं. यह बातचीत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक के हिस्से के रूप में हुई, जिसमें विदेश मंत्रियों ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की.

एस. जयशंकर ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह बीजिंग में अपने साथी (SCO) विदेश मंत्रियों के साथ ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं भी दीं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल की प्रगति के बारे में बताया। इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं.”

मई 2020 में गलवान घाटी ( Galwan Ghati) में हुई हिंसक झड़प के बाद विदेश मंत्री जयशंकर चीन की अपनी पहली यात्रा पर हैं. वे तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक (CFM) में भाग लेने के लिए चीन में हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts