Lucknow: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग दर्शन के लिए निकले थे, तभी यह घटना घटी। सीएम योगी ने गोंडा सड़क हादसे पर शोक जताते हुए दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं साथ ही सीएम योगी ने गोंडा घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...