Nimisha Priya News:- यमन (Yaman) की राजधानी सना में 16 जुलाई 2025 को केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया ( Nimisha Priya) को फांसी की सजा दी जाएगी। निमिषा को 2017 में यमन के एक नागरिक तालाल अब्दो महदी (Talal Abdo Mahdi) की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था।
2011 में निमिषा प्रिया 1 नर्स के तौर पर यमन में काम करने के लिए गई थी, वही उन्होंने यमन के एक नागरिक तालाल अब्दो महदी के साथ क्लिनिक शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निमिषा प्रिया ने यह आरोप लगाया है कि क्लीनिक में साथ काम करने के दौरान तालाल अब्दो महदी उनका यौन और मानसिक शोषण करने लगा था, इसके अलावा फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से निमिषा से शादी का दावा करने लगा और पासपोर्ट को जब्त कर उन्हे बंदी बनाकर रखने लगा।
निमिषा प्रिया पर यह आरोप लगे है कि वह तालाल अब्दो महदी के पास जब्त अपने पासपोर्ट को पाना चाहती थी इसीलिए उसने महदी को बेहोशी की दवाइयां देकर उसे बेहोश किया जिससे उसकी मौत हो गई। तालाल अब्दो महदी की मौत के बाद निमिषा ने वही की स्थानीय महिला के साथ मिलकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर पानी की टंकी में फेंक दिये थे।
यमन की अदालत में इस पूरे मामले की जांच करने के बाद 2020 में निमिषा प्रिया को मौत की सजा सुनाई और 2023 में भी हौती प्रशासन की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने इस फैसले को बरकरार रखा था।