15वाँ श्रावणोत्सव:-30 दिवसीय अखंड ओम नमः शिवाय संकीर्तन जप महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

Lucknow News:- मलिहाबाद की ग्राम पंचायत ससपन अटेर में स्थित प्राचीन मां बाराही देवी मंदिर परिसर में 15वाँ श्रावणोत्सव 30 दिवसीय अखंड ओम नमः शिवाय संकीर्तन जप महायज्ञ का 11 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार से शुभारंभ हो गया है, जिसका समापन व पूर्णाहुति 10 अगस्त 2025 दिन रविवार को होगी।

मंदिर के अध्यक्ष आचार्य नीलकमल पाण्डेय उर्फ़ ‘निलू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 वर्षों से यह विशेष धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है और इस वर्ष को मिलाकर इस धार्मिक अनुष्ठान को 15 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे।

आपको बता दे की मंदिर परिसर में जनकल्याण हेतु नि:शुल्क सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम श्रावण कृष्ण एकादशी सोमवार 21 जुलाई को सुनिश्चित किया गया है।

कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत स्वामी अवधेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज श्री आयोध्या धाम, संरक्षक व धार्मिक अनुष्ठान के स्वागतकांक्षी/ निवेदक

रमेश सिंह चौहान, रामकिशोर त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, दिनेश सिंह, अशोक पाण्डेय, सुनील सिंह गुड्डू, राघवेन्द्र त्रिवेदी, मोहित प्रताप सिंह, आचार्य नीलकमल पाण्डेय ‘नीलू’, उज्जवल शास्त्री अयोध्या, विष्णुपाल सिंह, आयुष सिंह, मोनू त्रिपाठी, सत्रुघन अवस्थी, बिशुन कुमार द्विवेदी, रामपाल भगत, बिष्म्भर सिंह, देवकी नंदन, निर्मल रस्तोगी, उदबीर सिंह, अभिषेक सिंह, कन्हैया सैनी, अनुज सैनी, शीतला सैनी आदि।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts