Uttar Pradesh: प्रयागराज साइबर थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से महंगी गाड़ियां, मोबाइल, सिम कार्ड, चेकबुक और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। DCP साइबर क्राइम व नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह गुंनावत ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम के जरिए लाओस, मलेशिया, वियतनाम जैसे देशों में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हैं। ये ठग भारतीय एजेंटों के जरिए लोगों के बैंक डिटेल लेकर विदेश में बैठे गिरोह को भेजते हैं और बदले में क्रिप्टोकरेंसी में कमीशन पाते हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...