नई दिल्ली: इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, राकेश द्विवेदी और सिद्धार्थ लूथरा जस्टिस यशवंत वर्मा की ओर से पेश हुए।
कपिल सिब्बल ने CJI की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामला उठाते हुए कहा कि इस मामले में कई संवैधानिक पहलू जुड़े है। हम आग्रह करते है कि इस अर्जी पर जल्द सुनवाई के लिए बेंच का गठन करें। साथ ही CJI ने कहा कि मेरे लिए यह ठीक नहीं होगा कि इस मसले पर सुनवाई करूँ।
CJI ने कहा कि जल्द ही इस सुनवाई के लिए बेंच का गठन करेंगे। गौरतलब है कि CJI ऐसी बेंच का गठन करेंगे जिसमें वो खुद न हो। बता दें कि इस मामले में CJI ने 22 मार्च को आंतरिक जांच शुरू की थी और जस्टिस वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए हाईकोर्ट के तीन जजों का पैनल भी बनाया था।