देहरादून: प्रदेश सरकार ने परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रूपये से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपए कर दिया है। इसके अलावा उन्हें वार्षिक अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रूपये मिलते रहेंगे। ने खटीमा में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाने की घोषणा की थी। सैनिक कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दे दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर ठोस और प्रभावी निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि वीरभूमि भी है, जिसने देश को अनेक वीर सैनिक दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों के शौर्य, साहस और बलिदान के कारण सुरक्षित हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह सैनिकों की वीरता, समर्पण और बलिदान का सम्मान करे।
उत्तराखंड: परमवीर चक्र विजेताओं की अनुदान राशि अब डेढ़ करोड़

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...