नई दिल्लीः भारत ने मानवीय सहायता के तहत सीरिया को 5 मीट्रिक टन जीवन रक्षक दवाईयों की खेप भेजी है। इस खेप में कैंसर-रोधी, एंटीबायोटिक और उच्च रक्तचाप की दवाएं शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीरिया के लोगों के लिए भारत का मानवीय समर्थन लगातार जारी है।
यह कदम संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में राहत और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के भारत के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है और मानवीय संकटों के दौरान सहायता प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
India’s humanitarian support to the people of Syria continues.
🇮🇳 handed over a consignment of 5 MT of essential life saving medicines, including anti-cancer, antibiotics and anti-hypertensives to Syria. pic.twitter.com/ZuMfl6Wtik
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 29, 2025