लखनऊ में चकबंदी यूनियन के अध्यक्ष की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पढ़े पूरी खबर

Uttar Pradesh: लखनऊ में चकबंदी यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। मृतक राजकुमार के गले में गोली लगी हैं। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह पिछले 25 वर्षों से उत्तर प्रदेश के चकबंदी विभाग में यूनियन के अध्यक्ष के पद पर थे और कई शीर्ष नेताओं एवं अधिकारियों से अच्छे संबंध रखते थे।

परिजनों के मुताबिक बुधवार सुबह लगभग 11:44 बजे मृतक राजकुमार के बड़े भाई विजय सिंह की उनसे घर बनवाने के लिए पैसों को लेकर फोन पर बातचीत हुई थी। शाम चार बजे के करीब विजय सिंह ने राजकुमार को कई बार कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा।

कुछ समय बाद फोन पर राजकुमार के ड्राइवर ने घबराहट में विजय सिंह को पूरी बात बताई। परिवार के लोग आनन-फानन में अंसल सुशांत गोल्फ सिटी स्थित राजकुमार के घर पहुंचे जहां पर राजकुमार सिंह मृत अवस्था में मिले।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। मृतक के बड़े भाई विजय का कहना है कि “राजकुमार के पास कभी कोई लाइसेंसी रिवॉल्वर नहीं था। वही, पहली जांच पड़ताल में पुलिस को सुसाइड का शक हो रहा है।

मृतक के परिजनों ने पुलिस के द्वारा सुसाइड के शक को गलत बताया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें हर पहलू से जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts