Uttar Pradesh: कन्नौज में गुरुवार को थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना गुरसहायगंज क्षेत्रान्तर्गत चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 04 शातिर चोरों को चोरी किये गये आभूषण (कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये) एवं दो लग्जरी कार होण्डा सिटी व महेन्द्रा रेस्ट्रोन व कुल 19 हजार 650 रुपये नगद तथा दो अवैध तमन्चा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अन्तर्जनपदीय गैंग के 04 शातिर चोर आकाश ग्राम बीबीपुर, सीतापुर, अजय उर्फ हब्बड़, ग्राम बीबीपुर, सीतापुर, मोहन, ग्राम बीबीपुर, सीतापुर, विपिन कश्यप, ग्राम आंवला, लखीमपुर खीरी को मुखबिर की सूचना पर जलालाबाद अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं इनके गिरोह में 07 सदस्य है जो घूम-घूम कर विभिन्न जनपदों में चोरी करते हैं। थाना गुरसहायगंज क्षेत्रांतर्गत के ग्राम भुरजानी में दो घरों में हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना गुरसहायगंज पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये 24 जुलाई को तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त आकाश के विरूद्ध 03 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।