नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से टेलीफोन पर बात की।
दोनों नेताओं ने भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की सराहना की और इस सहयोग को और गहरा करने पर बल दिया ताकि दोनों देशों की जनता को इसका लाभ मिल सके।
शेख मोहम्मद ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाओं और भारत की जनता के प्रति स्नेह जताने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का आभार जताया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...