नई दिल्ली: भारत सौर ऊर्जा उत्पादन में जापान को पीछे छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बन गया है। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खुशी जताते हुए भारत की यह उपलब्धि साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा- भारत ने जापान के 96 हजार चार सौ 59 गीगावॉट की तुलना में एक लाख आठ हजार चार सौ 94 गीगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया है। भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर उत्पादक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण, भारत वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
India has outpaced Japan in solar energy generation — producing 1,08,494 GWh compared to Japan’s 96,459 GWh — and is now the world’s third-largest solar power producer.
Thanks to the visionary leadership of Hon’ble PM Shri @narendramodi ji, India is leading the way in the global… pic.twitter.com/xwX5rmYb1A
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) July 31, 2025