नई दिल्ली: हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 7 अगस्त, 2025 तक कर दिया गया है। दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है। इसके लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय, हज मंजिल में हज फॉर्म भरने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।

अब तक दिल्ली स्टेट हज कमेटी में कुल 3 हज़ार 892 आवेदन फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। दरअसल, हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7 जुलाई से भरे जा रहे हैं। जो भी लोग हज यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं वो ध्यानपूर्वक सभी दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजीकरण करा रहे हैं।
पंजीकरण कराने के लिए इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आपके पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए। बता दें कि हज यात्रा इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक कर्तव्य है, जो हर सक्षम मुस्लिम को अपने जीवन में कम से कम एक बार करना अनिवार्य है। यह यात्रा सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहरों में की जाती है।