चित्रकूट में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण यमुना नदी व अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ गया है जिसके कारण ग्राम पंचायत सरधुवा में 45 घरों के 130 लोग प्रभावित हुए हैं इन प्रभावित लोगों को कंपोजिट विद्यालय सरधुवा में आश्रय दिया गया है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित गांवों में अस्थाई कैंप सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, कहा कि खाने पीने की व्यवस्था समुचित रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी व चौकिया को निर्देशित किया कि आप लोग सतर्क रहकर भ्रमण सील रहे, कहा कि किसी भी मनुष्य, पशु की जन हानि नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जो जिलाप्रशासन द्वारा राहत सामग्री दिया जा रहा है उसको नियमानुसार वितरण कराएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर चिकित्सा उपलब्ध कराए।जिलाधिकारी ने कहा की प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को भूसा चारा की व्यवस्था कराए एवं कहां की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण भी कराए।जिलाधिकारी ने कहा कि नाव व मोटर नाव में क्षमता के अनुसार ही व्यक्ति को बैठाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, तहसीलदार भारत प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी राम सिंह उपस्थित थे।
चित्रकूट में बारिश के बाद यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...