चित्रकूट में बाढ पीडितो को राहत सामग्री का किया गया वितरण

चित्रकूट के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र० मनोहरलाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा राहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सरधुवा में हुआ ।राहत शिविर में जानकी देवी, चंद्र किशोर, राममिलन, उषा, विष्णु, ओमप्रकाश, लवलेश, संतु आदि 50 को लाई ढाई किलो, चना 2 किलो, भुना चना 2 किलो, चीनी 1 किलो, बिस्किट 10 पैकेट, माचिस एक पैकेट, मोमबत्ती एक पैकेट, नहाने का साबुन दो, बाल्टी एक, ट्रिपाल एक, आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, अरहर की दाल 2 किलो, आलू 10 किलो, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल 1 किलो, नमक 1 किलो, सेनेटरी पैड 20, कपड़ा दो, तौलिया एक, सूती कपड़ा एक, बैग दो, मग एक, डेटॉल 10 इस प्रकार कुल 26 सामग्री का किट बनाकर वितरण किया गया ।जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है । इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिक बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया जिससे बाढ़ आ गई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने राहत वितरण के लिए निर्देशित किए हैं। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी, यमुना नदी का पानी बढ़ने से यह क्षेत्र प्रभावित हुआ है।उन्होंने कहा कि जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर आपदा आई है वहां पर राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी नुकसान हुआ है सरकार द्वारा मदद की जा रही है इस पर मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान है एवं सदैव आपके साथ सरकार खड़ी है ।उन्होंने कहा कि जिनके घर प्रभावित हुआ है उप जिला अधिकारी निरीक्षण कर अवगत कराए कोई भी प्रभावित घर छूटने न पाए ।तत्पश्चात मंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts