लखनऊ. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी निकांत जैन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ, नोएडा और मेरठ में उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी की है । सोलर कलपुर्जे बनाने की फैक्ट्री के लिए सब्सिडी दिलाने में कमीशन लेने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को ये कार्रवाई की है ।
आपको बता दे कि इस छापेमारी से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने निकांत जैन को गिरफ्तार किया था, और अब (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज कर लखनऊ में तीन ठिकानों पर छापेमारी की- निकांत का घर, दफ्तर, और व्यवसायिक परिसर, नोएडा में एक ठिकाने, और मेरठ में उनके पैतृक निवास पर तलाशी ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक निकांत जैन पर आरोप है कि उन्होंने सोलर सेल और सोलर उपकरण बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने के लिए निवेश यूपी (Invest UP) के माध्यम से सब्सिडी दिलाने के नाम पर भारी कमीशन लिया।
मार्च 2025 में एक सोलर कंपनी, SAEL Solar P6 Private Limited, के प्रतिनिधि बिस्वजीत दत्ता ने शिकायत पर (STF) ने निकांत को लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, निकांत ने परियोजना की मंजूरी के लिए 5% कमीशन की मांग की थी. यह कमीशन कथित तौर पर निवेश यूपी के तत्कालीन सीईओ अभिषेक प्रकाश के इशारे पर मांगा गया था, जिसके बाद अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया था.