राहत बचाव कार्यों में 17 हेलीकाप्टर किए गए तैनात – नवीन सचदेवा,लेफ्टिनेंट जनरल

उत्तर प्रदेश: लखनऊ सेंट्रल कमांड मुख्यालय में आज लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि  उत्तरकाशी में बादल फटने की बड़ी घटना के बाद भारतीय सेना सेन्ट्रल कामान्ड अन्य एजेन्सियों के साथ धराली और  हर्षिल के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य बहुत तेजी से कर रही है। साथ ही भारतीय वायु सेना भी इस ज्वाइंट ऑपरेशन में उनके साथ है। राहत बचाव कार्यों में  17 हेलीकाप्टर तैनात किए गए हैं।  रेको रडार टीमों ,खोज और बचाव श्वान टीमें लगाई गई हैं।  गंगोत्री में फंसे 180 से 200 पर्यटकों को सेना और आईटीबीपी द्वारा भोजन, आश्रय और चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts