Lucknow: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, चलती रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे में मृतकों की पहचान बाराबंकी निवासी शिक्षा मल्होत्रा ( शिक्षिका), मीना श्रीवास्तव ( एडीओ), जूही सक्सेना (एडीओ), रकीबुल निशा और बस चालक संतोष सोनी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 11 बजे की है। यात्रियों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। अचानक से बस के सामने एक जानवर आ गया। चालक के द्वारा उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े एक बड़े पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ बस के ऊपर आ गिरा और उसकी छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस सड़क हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से लोगों को बस के अंदर से रेस्क्यू शुरू कर बाहर निकाला। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को ₹05 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।