Lucknow:- राजधानी लखनऊ में मुक्ति फाउंडेशन के मुक्तिवीरों ने “शिरोज़ हैंगआउट कैफे” गोमती नगर में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
संस्था के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने उन बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में दर्द और अंधकार का सामना किया, पर साहस, मुस्कान और उम्मीद के साथ जीवन की नई राह चुनी। ये बहनें एसिड अटैक सर्वाइवर्स हैं – जो केवल चेहरा नहीं, बल्कि समाज की सोच बदलने का हौसला रखती हैं।
राखी के इन धागों में सिर्फ भाई-बहन का रिश्ता नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और बराबरी का वचन बंधा। आज हर एक राखी ने यह संदेश दिया कि “तुम अकेली नहीं हो – हम तुम्हारे साथ हैं”।
मुक्तिवीरों का यह सर्थक प्रयास, संवेदनाओं को मजबूत करने और समाज को यह याद दिलाने का एक छोटा लेकिन गहरा कदम है कि रक्षाबंधन केवल रिश्तों का त्योहार नहीं, बल्कि संरक्षण और सम्मान का संकल्प है।
हमारे लिए ये बहनें प्रेरणा हैं – साहस की, उम्मीद की और जीवन के प्रति अदम्य विश्वास की।