प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी बैंगलोर मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की बैंगलोर मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा शैक्षणिक क्षेत्रों की ज़रूरतों को पूरा करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज जिस गति से बढ़ रहा है उसके पीछे आर्थिक स्थिति बड़ा कारण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले मेट्रो सेवा सिर्फ 5 शहरों तक सीमित थी लेकिन अब 24 शहरों में इसका विस्तार हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए भारत की डिजिटल यात्रा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया एआई मिशन जैसी दूरदर्शी योजनाएं तकनीकी नवाचार को गति दे रही हैं। भारतीय अंतरिक्ष मिशन विश्व स्तर पर एक प्रेरक उदाहरण बन रहा है। साथ ही भविष्य की असीम संभावनाओं को हासिल करने के लिए भारत आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ा रहा है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts