Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा का आज दूसरा दिन है। कल सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर चला। विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर कई विषयों पर सरकार को घेरते हुए हंगामा किया। गोरखपुर के विरासत गलियारे के कार्य को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध और बदसलूकी का मामला सदन में उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने सभी व्यापारियों से बात की है और किसी को कोई आपत्ति नहीं मिली। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अध्यक्ष जी, आपके कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष चलता है। आज विधानसभा में CAG की रिपोर्ट, खनन, अवैध खनन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सरयू नहर परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण रिपोर्टें पेश की जाएंगी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस और तल्खी देखने को मिली, जिससे सदन में गहमागहमी बनी रही।