चीन में बिकेगा चिप, अमेरिका को मिलेगा 15 फीसदी हिस्सा

नई दिल्ली: चिप बनाने वाली अमेरिका की दो बड़ी कंपनियां, एनवीडिया और AMD अब चीन में चिप की बिक्री से होने वाली कमाई का 15% हिस्सा अमेरिकी सरकार को देंगी। ये समझौता ट्रम्प सरकार के साथ किया गया है।

इस समझौते में कंपनियों के सामने शर्त रखी गई थी कि अगर वह चीन में अपनी हाई-टेक चिप्स बेचती हैं तो उन्हें अपनी बिक्री का कुछ हिस्सा अमेरिका की सरकार को देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समझौते की वजह से इन कंपनियों की चीन में बिक्री पर कंट्रोल भी लगाया जा सकेगा।

अमेरिका के इस फैसले से सरकार को भी मुनाफा होता रहेगा। अप्रैल में ट्रम्प प्रशासन ने इस चिप की चीन में बिक्री पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब इस सौदे के तहत बिक्री की इजाजत मिल गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts