उत्तरकाशी: धराली में बारिश ने बढ़ाई आफत, भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा

नई दिल्ली: उत्तरकाशी के धराली में तबाही के बावजूद आफत अभी तक कम नहीं हुई है। लगातार हो रही बारिश ने भी स्थानीय लोगों और बचाव कार्य में जुटे लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। देर शाम से हो रही भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हर्षिल बाजार को खाली करा लिया है। होटलों में ठहरी रेस्क्यू टीमों और मीडिया के लोगों को अन्य जगहों पर शिफ्ट कराया गया है। वहीं भारतीय सेना ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लिमचीगड में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है।

5 अगस्त को धराली में बादल फटने से पुरानी पुल बह गई थी, जिसके बाद इस ब्रिज ने क्षेत्र की कनेक्टिविटी बहाल कर दी। लिमचीगड पुल के नष्ट हो जाने के बाद क्षेत्र में परिवहन ठप्प हो गया, जिसके चलते तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करना पड़ा था।

वहीं, मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले सात दिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts