लखनऊ: कन्नौज जिले में गंगा और काली नदी कई दिन से उफान पर हैं। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर सहित आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होनें कहा कि अभी जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। बाढ़ आपदा राहत बचाव कार्य की टीमें बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात कर दी गयी हैं। उन्होनें कहा कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार का नाम, पता एवं संपर्क विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाये, ताकि आगामी दिनों में बाढ का प्रभाव बढता है तो उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा सके। विशेष रूप से बीमार ,वृद्ध, महिलाएं, गर्भवती महिलाएं तथा बच्चों वाले परिवारों को प्राथमिकता दी गई। इस दौरान तहसीलदार सदर अभिनव वर्मा, जिला आपदा विशेषज्ञ सुश्री जय लक्ष्मी पाण्डेय भी मौजूद रहीं। फिलहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 59 सेंटीमीटर दूर है। लेकिन जिले के दो दर्जन से अधिक गॉंव बाढ़ से प्रभावित हैं।