Delhi:- अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) में सफलतापूर्वक मिशन पूरा करने के बाद भारतीय सेना के ग्रुप कैप्टन व अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) सकुशल धरती पर लौट आए हैं। शुभांशु शुक्ला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की हैं, जो कि खूब वायरल हो रही हैं। पोस्ट में ये देखा जा सकता है कि घर वापस लौटने के बाद उन्होंने अपने बेटे और पत्नी से मुलाकात की और उन्हें गले लगाया।
आपको बता दें कि अंतरिक्ष में जाने से पहले शुभांशु को दो महीने तक क्वारंटीन रहना पड़ा था। ऐसे में वे अपने परिवार से 8 मीटर दूरी से मिल पाते थे। ऐसे में जब इतने दिनों बाद उन्होंने पत्नी और बेटे को न सिर्फ देखा बल्कि उन्हें गल लगाया, तो ये पल उनके लिए बहुत ही भावुक और खुशी का पल था। शुभांशु ने इस पल को यादगार बनाने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘अंतरिक्ष की उड़ान अद्भुत होती है, लेकिन लंबे समय के बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है. मुझे क्वारंटाइन में गए हुए दो महीने हो गए हैं. उस वक्त मेरे बच्चे को बताया गया था कि उसके हाथों में कीटाणु हैं, इसलिए वो अपने पापा को नहीं छू सकता. जब भी वो मुझसे मिलने आता था, तो अपनी मां से पूछता था, ‘क्या मैं हाथ धोकर पापा को टच कर लूं?’ वो वक्त मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था. अब, इतने दिन बाद जब मैंने फिर से अपने परिवार को गले लगाया, तो महसूस हुआ कि मैं वाकई घर लौट आया हूं.’
शुभांशु ने आगे लिखा, ‘आप भी आज ही अपने लव्ड वन को बताइए कि आपके लिए वो कितने खास हैं और आप उनसे कितना प्यार करते हैं. हम जिंदगी की भागदौड़ में अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारी लाइफ में हमारे अपने ही सबसे ज्यादा कीमती होते हैं.’