दिल्ली:- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Electronics and Information Technology Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा है कि देश की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip) इसी वर्ष तैयार हो जाएगी। हैदराबाद में शुक्रवार को केशव स्मारक शिक्षा समिति के 85वें स्थापना दिवस समारोह में वैष्णव ने ये बात कही, कि भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उत्पादक देशों में से एक बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही छह सेमीकंडक्टर संयंत्रों को मंजूरी दे चुकी है और उनका निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस वर्ष पहली भारत निर्मित चिप तैयार हो जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( (Artificial Intelligence) मिशन के अंतर्गत, मुफ्त डेटासैट और अन्य सामग्री अपलोड की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग दस लाख लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अश्विनी वैष्णव ने ये भी कहा कि वर्ष 2047 तक भारत दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।