Uttar Pradesh: बरेली पुलिस ने झूठी शादी करके दूसरे धर्म के लोगों को फंसाने और उनसे पैसे ऐंठने वाले गैंग का खुलासा किया है। बहेड़ी थाना में 23 जुलाई को कोलकाता की एक महिला द्वारा शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी, बलात्कार, धार्मिक भावनाएं आहत करने, गर्भपात और अनैतिक देह व्यापार के आरोप लगाए गए थे। जांच में पाया गया कि महिला देह व्यापार और झूठी शादी के जरिए विधुर या बुजुर्ग लोगों से ठगी करती थी, जिन्हें पुलिस में शिकायत करने में दिक्कत होती थी। पुलिस ने तीन ठगी के शिकारों से पूछताछ कर इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया। इस मामले में बख्तावर, गुड्डू, ताहिर और राजवीर नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके कब्जे से विवाह सपथ पत्र और लिव इन रिलेशनशिप एफिडेविट बरामद हुए हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।