Hardoi:- सीआरएस पोर्टल हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Lucnow:- हरदोई में सीआरएस पोर्टल हैक कर फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। टडियावां और बेनीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों—अभिषेक गुप्ता (लखनऊ), धर्मेंद्र मद्धेशिया (कुशीनगर) और रूपेश कुमार (सहरसा, बिहार)—को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और फर्जी प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। मामला 4 जुलाई को सामने आया, जब ग्राम विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी सरकारी आईडी हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र जनसुविधा केंद्र चलाता है और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क में आए अभिषेक और रूपेश से 10 हजार रुपये में पोर्टल की लॉगिन आईडी लेकर 200-250 रुपये में प्रमाण पत्र बनाता था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सिस्टम की खामियों की जानकारी संबंधित विभाग को दी जाएगी।

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts