Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी की शिव नगरी छोटी काशी, गोलागोकरननाथ के प्राचीन शिव मंदिर में आज प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भारत-नेपाल बॉर्डर समेत दूर-दराज़ से आए भक्त भगवान शिव के साक्षात दर्शन कर बेलपत्र, फूल चढ़ाकर जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा है। सावन के पावन माह में भक्तों की आस्था चरम पर है और शिवभक्ति का आलौकिक दृश्य देखने को मिल रहा है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...