Uttar Pradesh: मेरठ में बुधवार देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने 15 जुलाई को अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में चार आरोपियों की पहचान की गई थी। जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेरठ में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़, यह मुठभेड़ मेरठ के मवाना-फलावदा मार्ग पर निलोहा कट के पास हुई जहां बुधवार रात पुलिस संदिग्धों की जांच कर रही थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में आते दिखे पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया जिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैरों में लगी और वे घायल होकर गिर पड़े गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुहैल उर्फ डेविल और बल्लू उर्फ जिया मेहंदी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी 15 जुलाई 2025 को हुए सुनील हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं। इस मामले में मवाना थाने पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस , एक खोखा और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।