Uttar Pradesh: वाराणसी में सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ धाम को फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया। आकर्षक सजावट के बीच मंदिर प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा तथा अन्य अधिकारियों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। मंगला आरती अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई,और हजारों की संख्या में भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष किया। श्रद्धालु कतार में लगकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक व दर्शन करते नज़र आए। महिला, पुरुष और युवा सभी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अत्यंत उत्साहित और श्रद्धावान दिखे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...