Uttar Pradesh:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) आज रविवार को गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर ( (Dudheshwar Nath Mandir) पहुंचे। वहां पर उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने के प्रोग्राम की कोई पूर्व में सूचना नहीं थी लेकिन आज मुख्यमंत्री यहां आए और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को महाराज जी बहुत महत्व देते हैं, दूधेश्वर नाथ मंदिर एक प्राचीन मंदिर है यहां पर योगी आदित्यनाथ पहले से ही आते रहे हैं और कांवड़ियों के मेले को लेकर उनकी सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था को देखने और दूधेश्वर नाथ मंदिर के कॉरिडोर के कार्य के बारे में भी जानकारी ली।
दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...