प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर

Delhi:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से तमिलनाडु के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। ब्रिटेन और मालदीव से लौटने के बाद वे सीधे तूतीकोरिन जाएंगे जहां आज 4,800 करोड़ रूपये लागत की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास करेंगे। इनमें तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन, सेतियातोप्पु-चोलापुरम को चार लेन का बनाना, तुट्टुकुडी बंदरगाह रोड को छह लेन का बनाना, मदुरै-बोदिनायक्कनूर रेल लाइन का विद्युतीकरण और नागरकोइल-कन्याकुमारी खंड का दोहरीकरण शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र से बिजली की निकासी के लिए अंतर-राज्यिक प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली के गंगईकोंडा चोलापुरम मंदिर में आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल-प्रथम के जयंती समारोह में भी भाग लेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts