प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी में 2238 करोड़ की 54 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 2238 करोड़ की लागत से बनी 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिनमें से 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 का शिलान्यास शामिल है। सबसे बड़ी परियोजना चांदपुर से भदोही को जोड़ने वाली 266 करोड़ की लागत वाली 35 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क है, उसका भी उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। साथ ही, सारनाथ के केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान परिसर में 50 करोड़ की लागत से बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे। इस मेडिकल कॉलेज में 45 से अधिक बेड की सुविधा उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त को सेवापुरी के बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी मंडलायुक्त एस. राज लिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और बाकी बची तैयारियों को भी शीघ्र पूरा किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts