DELHI:- लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट (Southend Airport) पर रविवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में भीषण आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपर किंग एयर था, जो एक डबल इंजन वाला टर्बोप्रॉप जेट (Turboprop jet) है और नीदरलैंड्स के लेलिस्टैंड के लिए रवाना हुआ था। ये विमान हादसा स्थानीय समयानुसार करीब शाम 4 बजे हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत टीमें मौके पर पहुंच कर राहत बचाव…
Read More