बलरामपुर में 8 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, चाइनीस ऐप से ब्लैकमेल कर रहा था गिरोह

Uttar Pradesh: बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक संगठित साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चाइनीस एप के जरिए लोगों को सस्ते लोन का लालच देकर ऐप डाउनलोड करवाता था, फिर उनका पर्सनल डाटा हैक कर ब्लैकमेल करता था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अब तक यह गिरोह लगभग 8 करोड़ रुपए विदेशी खातों में ट्रांसफर कर चुका है। गिरोह का सरगना विदेश में बैठकर पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा है। यह गैंग प्रशिक्षित और संगठित रूप से काम करता है, जिसकी जड़ें कई राज्यों तक फैली होने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य राज्यों में भी नेटवर्क की जानकारी एकत्र की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts