उत्तराखंड : टिहरी जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ’’टिहरी और श्रीनगर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद’’ गंगा का बहाव और भी तेज हो गया है। प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साई घाट, जानकी सेतु, राम झूला, भरत घाट, हनुमान घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर ’’जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है’’। एसएसपी टिहरी के निर्देश पर ’’मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के सभी घाटों पर चौकसी बढ़ा दी गई है’’। लाउड हेलर से लगातार ये संदेश दिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति गंगा में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करे। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण सभी घाटों पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हमारी पुलिस और जल पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और कांवड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts