उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच खीर गंगा क्षेत्र में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है. उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद बाजार मलबे में तब्दील हो गया. गंगा घाटी के खीर गंगा क्षेत्र में हालात बेहद भयावह हैं और जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुट गया है. इस हादसे में कई लोगों के बहने की आशंका है. धराली बाजार तेज बहाव और मलबे की चपेट में आ गया है, जिससे पूरा क्षेत्र तबाही की तस्वीर में बदल गया है.कई लोगों के बहने की सूचना मिल रही है. प्रशासन ने अब तक चार लोगों के मौत की पुष्टि की है.
बताया गया कि उत्तरकाशी में बादल फटने से लगभग 12 मजदूर दबे होने की सूचना है अचानक पानी आने की वजह से हालात बिगड़े हैं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके के लिए रवाना हो गए हैं. प्रशासन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया-दिनांक 05 अगस्त 2025 को जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं.इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुःख जताया. उन्होंने कहा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं. इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.