उत्तराखंड: हरिद्वार जिले में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान के तहत पुलिस ने बीस बहुरूपी बाबाओं को पकड़ा। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान बीस ढोंगी बाबाओं को पकड़ा है।
इन सभी को श्यामपुर की पुलिस टीम ने चंडीघाट, नमामि गंगे घाट और चिड़ियापुर के आसपास से हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार ये सभी बाबा के भेष में तन्त्र-मन्त्र, जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...