Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में उरई जिले में तैनात एक दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर प्रकाश में आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले दरोगा संजय पाठक की पोस्टिंग जनपद उरई के नगर कोतवाली में थी, कुछ दिन पहले संजय पाठक छुट्टी लेकर अपनी दूसरी पत्नी आराधना के पास लखनऊ के आदिलनगर वाले घर में रुके थे। संजय पाठक की सोमवार देर रात वहीं पर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया।
मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजय पाठक की मौत की खबर मिलते ही गांव में रह रही उनकी पहली पत्नी चंद्र कुमारी अपने बच्चों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने को लेकर दोनों पत्नियों में विवाद हो गया, दोनों पत्नियों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई।
पुलिस ने मामले को शांति से सुलझा कर मृत दरोगा के पिता दयाशंकर पाठक को शव सुपुर्द कर दिया। इसके बाद वह अपने बेटे का शव लेकर जौनपुर चले गए। स्थानीय इंस्पेक्टर के मुताबिक संजय की पहली पत्नी चंद्र कुमारी जौनपुर के पैतृक आवास में अपनी तीन बेटी और बेटे आशीष के साथ ही रहती थी। बल्कि, दूसरी पत्नी आराधना से दरोगा संजय पाठक ने 2016 में शादी की थी। आराधना के दो बेटे अभिनव और अरनव है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते विसरा और हार्ट को सुरक्षित किया गया है।
उरई के दरोगा की लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मौत के बाद सामने आई दो पत्नियां, पढ़े पूरी खबर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...