उत्तराखंड: भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड: भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने मंगलवार को देहरादून में निर्वाचन गतिविधियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल ऑफिसरों की तैनाती प्रक्रिया जल्द सम्पादित की जाए। 1200 से अधिक मतदाता संख्या वाले पोलिंग बूथों एवं 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराते हुए नए बूथों का ससमय पुर्ननिर्धारण कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा नियमित रुप से दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

बैठक में उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने अवगत कराया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नए सिरे से प्रदेश में नए बूथ लेवल ऑफिसरों की तैनाती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। और राज्य स्तर पर डीईओ,ईआरओ,बीएलओ सुपरवाईजर, बीएलओ एवं बीएलए के प्रशिक्षण हेतु आगामी अगस्त और सितंबर माह में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 85 लाख मतदाता हैं, जिनमें 44 लाख पुरुष एवं 41 लाख महिलाएं व 304 थर्ड जेंडर शामिल हैं। प्रदेश में लगभग 1 लाख 64 हजार युवा मतदाता, 84 हजार पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल हैं और लगभग 93 हजार सर्विस मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम में तहत वर्तमान में स्थानीय लोकपर्व हरेला को मतदाता जागरुकता से जोड़ते हुए प्रदेशभर में सभी पोलिंग बूथों एवं अन्य स्थानों पर वृहद पौधारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts