बिहार: पश्चिम चंपारण के बेतिया पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के एक शातिर अपराधी अजीत कुमार, जो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र का निवासी है और जिस पर ₹20,000 का इनाम घोषित था, सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक चोरी का ई-रिक्शा और उसमें प्रयुक्त चार बैटरियाँ भी बरामद की गई हैं।
इस संबंध में बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाल के दिनों में बेतिया पुलिस जिला क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी की घटनाएँ लगातार सामने आ रही थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के मोहम्मद गैसोलीन आज़म को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर उसके बहनोई पप्पू साह और अजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों अपराधियों ने लौरिया और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों से ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।