Uttar Pradesh: लखनऊ में भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम की 9वीं पुण्यतिथि पर देश और दुनिया भर के लोगों ने उन्हें याद किया. इस मौके पर लखनऊ के एक मदरसे में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करवाई गई। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी शिरकत की। प्रदर्शनी के दौरान मंत्री ने मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों से संवाद भी किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- आज भारत रत्न,पूर्व राष्ट्रपति,महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे• अब्दुल कलाम साहब की 09वीं पुण्यतिथि पर राजधानी लख़नऊ के चौपटिया क्षेत्र के मदरसा इरम मॉडल निस्वा स्कूल में मदरसे के बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी/संगोष्ठी का अवलोकन कर मदरसे के बच्चों की हौसला अफजाई की।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...