सीएम योगी ने तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का 8 साल 127 दिन का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने झंडा फहराने का भी रचा नया कीर्तिमान उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री बनने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सीएम योगी ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और एनडी तिवारी के साथ ही मायावती और अखिलेश यादव जैसे नेताओं को पीछे छोड़ दिया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लगातार 8 वर्ष 4 माह 10 दिन तक CM बनने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
सीएम योगी के राजनीतिक सफर पर नजर
योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक सफर – योगी आदित्यनाथ ने 1998 में मात्र 26 वर्ष की उम्र में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था – और वह सबसे युवा सांसद बने, वे लगातार पांच बार गोरखपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए – वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा के सबसे प्रमुख और प्रभावशाली चेहरों में शामिल रहे – इसी चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला और 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली – इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलने पर वे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने – वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है – योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री इसके साथ ही सीएम योगी ने लगातार विधान भवन की प्राचीर पर आठवीं बार झंडा फहराया है, जो एक नया रिकॉर्ड है। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिली है। उत्तर प्रदेश में कभी अस्थिरता और अव्यवस्था छाई रहती थी, लेकिन आज निवेश, बुनियादी ढांचे और कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश नए कीर्तिमान रच रहा है।
यूपी में कुछ प्रमुख नेताओं का कार्यकाल
योगी आदित्यनाथ -8 वर्ष 132 दिन – गोविंद बल्लभ पंत – 8 वर्ष 127 दिन – मायावती- 7 वर्ष 16 दिन – मुलायम सिंह यादव- 6 वर्ष 274 दिन – डॉ.सम्पूर्णानंद – 5 वर्ष 345 दिन – अखिलेश यादव- 5 वर्ष 4 दिन – नारायण दत्त तिवारी- 3 वर्ष 314 दिन – चंद्रभानु गुप्ता- 3 वर्ष 311 दिन – कल्याण सिंह- 3 वर्ष 217