ये सड़क हादसा सोमवार की देर रात काकोरी क्षेत्र के मोहान रोड स्थित दौली खेड़ा मोड़ पर हुआ है। इस हादसे में उन्नाव जनपद के माखी थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी धर्मपाल और उनके बेटे गोविंद की दर्दनाक मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपाल की पत्नी कई दिनों से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। सोमवार को पिता-पुत्र मोटरसाइकिल से पत्नी को देखने आये थे।
देर रात घर वापसी के दौरान दौली खेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जाच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार राठौर के मुताबिक सड़क के दोनों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर ली जाएगी।