दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल में चेतावनी जारी

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है।

वहीं, मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, रियासी, जम्मू, सांबा, कठुआ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

अगले सात दिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक 13 से 17 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

 

 

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts