लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखनऊ मेट्रो के चारबाग से बसंत कुंज तक वन-बी चरण को मंजूरी दे दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस परियोजना पर पांच हजार आठ सौ एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल बारह स्टेशन तैयार किये जायेंगे और यह काम पांच वर्षों में पूरा हो जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह स्वीकृति प्रदेष की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी। लखनऊ मेट्रो के इस नये चरण को मंजूरी मिलने से स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है। लखनऊ निवासी मसूद अब्दुल्ला ने कहा कि इस चरण के पूरा होने से पुराने लखनऊ तक पर्यटकों की पहुंच आसान होगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडीशा, पंजाब और आन्ध्र प्रदेश में चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को भी स्वीकृति दे दी है।